#way2changeindia एक मुहीम है जिसमे आप पहले खुद को बदले खुद को अपने कर्त्यव और लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध करे अपने अधिकारों के प्रति सजग रहे प्रत्येक चीज के लिए हम दोष सरकार पर लागते है कुछ तो कर्त्तव्य हमारा भी देश के प्रति है आखिर ये सरकार , लोकतंत्र का निर्माण जनतंत्र से ही तो हुआ जहाँ पर भी जन्मुल्यों का हनन होता है अपने स्तर पर आवाज़ उठायें |
we bring to you a list of things that need to change NOW, if we want to live in a better India in future.
Saturday, January 4, 2020
Friday, January 3, 2020
चेंज इंडिया फाउंडेशन की नई पहल
तकलीफ हुई हमे ,
जब हम अपने देश के भविष्य को ठंडी जमीन पर एक अंधियारे कमरे मे #शिक्षा प्राप्त करने के लिए खुद से #युद्ध करते देखा ।
जी हाँ ये वयाखया लालभट्टा बाबूडीह ,अग्रिको की है , जिसे
Change India Foundation-CIF की टीम ने #Kerala #Public #Trust की सहायता से सिर्फ #तीन दिन में एक दर्शनीय और एक मोडेल विद्यालय में तब्दील कर दिया ।
काले भद्दे दीवारो की पुताई के बाद उनपे बच्चों के पसंदीदा #कार्टून और अक्षर व् सुन्दर #कलाकृतियों को रँगा गया जिन्होंने पूरे 105+ बच्चों में शिक्षा को लेकर एक नया जोश भर दिया ।
साथ ही बैठने के लिए #दरी , #LED बल्ब ,खिड़कियों के जाली आदि लगाकर ये सुनिचित कर लिया गया की #भविष्य के सितारों की राह में कोई बाधा ना आये ।
इस कार्य में Kerala Public School के आर्ट क्लास के बच्चे सहित हमारी पूरी #टीम और वे सारे लोग जिन्होंने इस कार्य में सहायता की #बधाई के पात्र है ।
जब हम अपने देश के भविष्य को ठंडी जमीन पर एक अंधियारे कमरे मे #शिक्षा प्राप्त करने के लिए खुद से #युद्ध करते देखा ।
जी हाँ ये वयाखया लालभट्टा बाबूडीह ,अग्रिको की है , जिसे
Change India Foundation-CIF की टीम ने #Kerala #Public #Trust की सहायता से सिर्फ #तीन दिन में एक दर्शनीय और एक मोडेल विद्यालय में तब्दील कर दिया ।
काले भद्दे दीवारो की पुताई के बाद उनपे बच्चों के पसंदीदा #कार्टून और अक्षर व् सुन्दर #कलाकृतियों को रँगा गया जिन्होंने पूरे 105+ बच्चों में शिक्षा को लेकर एक नया जोश भर दिया ।
साथ ही बैठने के लिए #दरी , #LED बल्ब ,खिड़कियों के जाली आदि लगाकर ये सुनिचित कर लिया गया की #भविष्य के सितारों की राह में कोई बाधा ना आये ।
इस कार्य में Kerala Public School के आर्ट क्लास के बच्चे सहित हमारी पूरी #टीम और वे सारे लोग जिन्होंने इस कार्य में सहायता की #बधाई के पात्र है ।
हम कैसे भारत को बेहतर बना सकते हैं।
अपने सुझाव हमें कमेंट कर के बताए।
Subscribe to:
Posts (Atom)