Friday, January 3, 2020

चेंज इंडिया फाउंडेशन की नई पहल

तकलीफ हुई हमे ,
जब हम अपने देश के भविष्य को ठंडी जमीन पर एक अंधियारे कमरे मे #शिक्षा प्राप्त करने के लिए खुद से #युद्ध करते देखा ।
           जी हाँ ये वयाखया लालभट्टा बाबूडीह ,अग्रिको की है , जिसे

Change India Foundation-CIF  की टीम ने #Kerala #Public #Trust  की सहायता से सिर्फ #तीन दिन में एक दर्शनीय और एक मोडेल विद्यालय में तब्दील कर दिया ।
काले भद्दे दीवारो की पुताई के बाद उनपे बच्चों के पसंदीदा #कार्टून और अक्षर व् सुन्दर #कलाकृतियों को रँगा गया जिन्होंने पूरे 105+ बच्चों में शिक्षा को लेकर एक नया जोश भर दिया ।
           साथ ही बैठने के लिए #दरी , #LED बल्ब ,खिड़कियों के जाली आदि लगाकर ये सुनिचित कर लिया गया की #भविष्य के सितारों की राह में कोई बाधा ना आये ।
इस कार्य में Kerala Public School के आर्ट क्लास के बच्चे सहित हमारी पूरी #टीम और वे सारे लोग जिन्होंने इस कार्य में सहायता की #बधाई के पात्र है ।

No comments:

Post a Comment